लीविया तैर्श्त्यान्स्कि
मेरे लिए अपने पिता जी प्रेरणात्मक व्यक्ति हैं । पिता जी का नाम “इश्तवान” है और उन की उम्र पचास है । वे अपनी दुकान में काम करते हैं, माँ-बाप व्यवसायी हैं और वे दुकान में रंग बेचते हैं ।पिता जी बहुत काम करते हैं इसलिये परिवार के पास सब ज़रूरी चीज़ हैं । लेकिन बदनसीबी से पिता जी बारबार बहुत थक जाते हैं । पिता जी थोड़ा मोटे हैं व उनका कद औसत है, उनकी आँखें हरी हैं । उनके बाल बहुत छोटे हैं ।
पिता जी बहुत मजबूत, धैर्यशाली,मेहनती, उदार, कर्मठ काम करनेवाले व हँसी मजाक करने वाले हैं पर कभी-कभी बहुत बेसब्र और हठी भी हैं ।
जब मैं उदास और अप्रसन्न होती हूँ तब पिता जी मुझे हमेशा प्रसन्न करते हैं व जब मैं अकेली तथा परेशान हूँ तब पिता जी मुझ को सलाह देते हैं । मैं अपने पिता जी को बहुत पसन्द करती हूँ, काश सब लोगों के ऐसे पिता जी होते ।
लीविया जी ! नमस्कार ! भारत में अपने माता-पिता के प्रति सम्मान और समर्पण की पुरातन परम्परा रही है. आप अपने पिता को अपना आदर्श मानती हैं तो निश्चित ही आप उनके स्वप्नों को पूरा करेंगी.
जवाब देंहटाएं