दियाना तुरी
बुदापैश्त हंगेरी का सबसे बड़ा शहर है.इसके बीच में एक सुन्दर नदी बहती है जिसका नाम दूना है.दूना पर ६ पुल हैं.चेन से बना पुल हंगेरियन स्थापत्य कला का अद्भुत नमूना है.
बुदापैश्त में एक पहाड़ है जिस पर एक सुन्दर किला है.आजकल यह किला बड़ा प्रसिद्ध पुस्तकालय है.यह पुस्तकालय उस हंगेरियन का दान है जो सबसे बड़ा हंगेरियन कहा जाता है.इसमें तरह तरह के ऐतिहासिक कागज़ात के अलावा उपन्यास,कहानियां तथा अन्य किताबें हैं.भिन्न भिन्न प्रकार के लोग अक्सर यहां शोध या कोई खोज करने आते हैं. दूना पर एक द्वीप भी है.जब मौसम अच्छा होता है तब यहां लोग घूमने,बातें करने,मिलने-जुलने और खेल खेलने जाते हैं.इस द्वीप का नाम मारगित ..है.इस द्वीप में बहुत सुन्दर फूल और बहुत-सी चिडिया हैं.
बुदापैश्त में कई अच्छे कोफी घर हैं,जहां दोस्त लोग मिल कर दुनिया-ज़माने की बातें करते हैं और कोफी का आनंद लेते हैं.
हंगेरियन संसद दूना के किनारे किनारे पैश्त की तरफ है.हमारी संसद की गिनती दुनिया की सुन्दर सांसदों में होती है.
यहां पर्यटकों को कई तरह के सुन्दर संग्रहालय भी मिलते हैं.जैसे राष्ट्रीय संग्रहालय और ललित कला संग्रहालय.
यूरोप के बीच बुदापैश्त एक लोकप्रिय ऐतिहासिक शहर है.
सुन्दर संसद
जवाब देंहटाएंसभ्य सांसद
सजग नागरिक
विकास के लिए और क्या चाहिए !