सोमवार, 4 अप्रैल 2011

मेरा गाँव

लीविया

मेरे गाँव का नाम ताया है.यह गाँव बहुत छोटा है.इस गाँव में दो हजार के आसपास लोग रहते हैं.ताया बोर्शोद प्रदेश में सैरेंच के नज़दीक है.ताया उत्तर-पूर्व हंगरी में है.

इसके चारों और पहाड़ और जंगल हैं.खेदजनक है कि गाँव में बहुत दर्शनीय स्थान नहीं हैं.वहाँ चार पुराने चर्च हैं : रोमन कैथोलिक चर्च,यूनान वासी चर्च,लूटेरण तथा प्रोटेस्टैंट चर्च .ताया में एक सुन्दर व पुराना महान व्यक्ति का महल भी है.गाँव में एक स्कूल है.गाँव के अंत में रेलवे स्टेशन है.आमतौर से गाँव के लोगों के घर के पास बाग है. 

1 टिप्पणी:

  1. लीविया जी ! हमें आपका गाँव ताया अच्छा लगा. मैं आपको बताना चाहता हूँ कि आज भारत में हिन्दू नव वर्ष का प्रथम दिन है. आज से विक्रम संवत २०६८ प्रारम्भ हो चुका है. वर्ष की यह गणना भारत के यशस्वी सम्राट विक्रमादित्य के नाम पर की जाती है . प्राचीन भारत में विक्रमशिला नाम का एक विश्वविद्यालय भी था जो भारत के बिहार प्रांत के एक शहर भागलपुर के समीप था.

    जवाब देंहटाएं