अन्ना शिमोन--
जंगल में एक हाथी घूम रहा था। वह गंगा नदी का पानी पी रहा था। तभी एक जहरीला डार्ट मेंढक पानी में कूदा। उसने हाथी से पूछाः- क्या हम दोस्त हो सकते हैं \
हाथी ने उत्तर दियाः- नहीं, हम दोस्त नहीं होंगे, क्योंकि तुम खतरनाक हो और मुझे तुमसे डर लगता है।
इसके बाद हाथी ने मेंढक को अकेला छोड़ा।
मेंढक बहुत उदास हो गया।
हाथी अगले दिन भी उसी तरह आराम से गंगा नदी के तट पर पानी पी रहा था। उसे पानी में एक घड़ियाल दिखाई पड़ा, उसने हाथी को खाना चाहा। पर अचानक मेंढक आ गया क्योंकि उसने देखा कि हाथी खतरे में है, उसने घड़ियाल से कहाः-
अगर तू नहीं जाएगा तो में तुझे काटूँगा।
घड़ियाल दूर हो गया और हाथी बच गया।
उसने मेंढक को धन्यवाद बोला और उससे पूछाः- क्या हम दोस्त होंगे?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें