मंगलवार, 19 अक्टूबर 2010

कैचकैमेट

 बेत्तीना बाकोश--
  कैचकैमेट मेरा गृहनगर है । मेरी माता जी और दादी कैचकैमेट में रहती हैं । जो परिवार हमारे यहाँ आते हैं, वे हर साल बहुत कार्यक्रमों, कलात्मक और सांस्कृतिक घटनाओं को देख सकते हैं । कैचकैमेट कला, संगीत, एनीमेशन का नगर है । बड़ा चर्च मुख्य चौक पर है। यह चौक बहुत पहले नगर का बाज़ार था । बड़ा चर्च एक ईसाई चर्च है और तिहत्तर मीटर ऊंचा है । अंदर ही अंदर ऊपर तक जाने के लिए सीढियाँ हैं ।  ऊपर से नगर दिखाई देता है ।  यहाँ कैथोलिक लोग प्रार्थना करने जाते हैं। बड़े चर्च के पास सिटीहाल है।  जो हंगरी आर्ट नोव्यू का अदभुत नमूना है। ऑदोन लेचनर और ग्यूला ने इस इमारत को पक्षपात द्वारा बनावाया था।  यहाँ सब लोग शादी करने के लिए जाते हैं । सिटीहाल के सामने कैचकैमेट की सबसे पुरानी इमारत है ।  निवासी इसे दोस्तों का चर्च कहते हैं । गाड़ी हर घंटे बुदापैश्त से छूटती है और अगले घंटे कैचकैमेट पहुँच जाती है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें