बेआता मोलनार--
बालाटन झील को हंगरी का समुद्र कहते हैं।
बालाटन झील हंगरी के दक्षिण में है।
बालाटन झील के चार तट हैं। पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण।
मेरा प्रिय स्थान शियोफोक नगर है।
वहाँ गर्मियों में अनेक हंगारी और परदेशी युवा होते हैं।
मुझे वहाँ होनेवाले समारोह, संगीत कन्सर्ट और मनोरंजन पार्क बहुत पसंद है।
हर रोज सुबह अनेक लोग एक साथ इसको तट पर कसरत करते हैं।
मैं छुट्टियों में अक्सर अपने दोस्तों के साथ बालाटन झील जाती हूँ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें